पीलीभीत: ठग मलकीत और हिमांशु घबराए...पांच और पीड़ितों के 11.25 लाख लौटाए
पीलीभीत, अमृत विचार। एसपी अविनाश पांडेय की अगुवाई में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान की सख्ती के बाद पांच और ठगी पीड़ितों को राहत मिल सकी है। जालसाजों ने खुद पर शिकंजा कसता देख पांच ठगी पीड़ितों को 11.25 लाख रुपये की धनराशि वापस कर दी है। पीड़ितों ने रुपये वापस मिलने के बाद कोतवाली पूरनपुर पहुंचकर इंस्पेक्टर नरेश त्यागी को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार जताया।
बता दें कि तराई के जनपद में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था। 23 दिसंबर 2024 को मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों के ढेर होने के बाद चल रही जांच में आइलेट संचालकों की भूमिका पर संदेह उजागर हुआ तो एसपी ने विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत अभी भी जांच पड़ताल चल रही है। अभी तक विभिन्न थानों में 112 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिसमें सर्वाधिक 77 मुकदमे पूरनपुर कोतवाली में दर्ज हुए थे। जालसाजों की संपत्ति का ब्यौरा भी पुलिस की टीमें खंगाल रही है। ऐसे में जालसाज रकम लौटाकर खुद को बचाने की जुगत में लग गए हैं। इसी क्रम में अब पांच और ठगी पीड़ितों के 11.25 लाख रुपये लौटाए गए हैं। एसपी ने बताया कि स्पेशल सेल का गठन भी किया जा चुका है। पुलिस की टीमें गहनता से छानबीन कर रही हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी।
प्रभुजिंदर को 4.75 लाख, तो सुखविंद्र के वापस मिले 50 हजार रुपये
पूरनपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमें में नाजमद आरोपी आइलेट संचालक मलकीत सिंह और हिमांशु पांडेय के एजेंटों ने पांच ठगी पीड़ितों की रकम लौटाई है। पूरनपुर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि पीड़ित प्रभुजिंदर सिंह पुत्र पाल सिंह को 4.75 लाख, सुखचिंद्र सिंह के 50 हजार, मोहित पुत्र रहीस अहमद, आजम पुत्र नसीम, फैजान पुत्र इरफान शाह निवासी शेरपुरकलां के दो लाख नकद और चार लाख रुपये चेक द्वारा वापस किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: एक और अवैध क्लीनिक सील, प्रसूता की मौत और दूसरी महिला के गलत इलाज की शिकायत पर कार्रवाई
