बहराइच: होली से पहले दुकानों पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी, नमूने जांच के लिए भेजे
बहराइच, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकानों पर गुरुवार को छापेमारी कर सामानों की जांच की। पनीर, जीरा समेत अन्य सामान के 10 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे।
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर आगामी होली त्योहार से पूर्व मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, बहराइच द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लक्ष्मी दुग्ध भंडार, कानूनगोपुरा दक्षिणी के प्रतिष्ठान से पनीर, इकबाल किराना स्टोर, केवानागंज से जीरा साबूत, यासीन ट्रेडर्स, केवानागंज से सौंफ एवं कालीमिर्च साबूत, गुरुदीप सिंह परचूनिया, गुलामअलीपुरा, स्टेशन रोड के प्रतिष्ठान से राइस पापड़, भूजिया नमकीन, आयुष ट्रेडर्स, केवानागंज से जीरा, कालीमिर्च, सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्रा.लि. व किशन इंटरप्राइजेज, विशुनपुर राहू, हाजी विलायत रोड से मिश्रित दूध के एक-एक नमूने संग्रहीत किए।

खाद्य एवं सुरक्षा औषधि विभाग के अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ने बताया कि नमूनों को खाद्य विश्लेषक को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल 10 नमूने संग्रहित किए गए हैं। मिलावटखोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- बहराइच: 14 साल की किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी को कोर्ट ने दी 20 साल की सजा...70 हजार का लगाया जुर्माना
