Barabanki News : ई-लाटरी के माध्यम से 401 आबकारी दुकानों का आवंटन, डीएम एसपी रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar : राजकीय इंटर कालेज के आडिटोरियम में गुरुवार को खासी चहल पहल रही। वजह रही आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकानों का आवंटन। ई लाटरी प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन किया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही डीएम एसपी की मौजूदगी में प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 

शराब की दुकानों का कारोबार दिन ब दिन निखरता जा रहा। इसका पता इसी बात से चलता है कि चालू वर्ष में गत वर्ष के मुकाबले 18 गुना अधिक आवेदन आए। बता दें कि ई लाटरी प्रक्रिया के तहत आवंटन में हिस्सा लेने वालों में आवेदकों की संख्या सर्वाधिक 72 सौ रही। इनमें देशी शराब के 4340 कंपोजिट शाप के लिए 2789, माडल शाप के लिए 71 व भांग की दुकान के लिए 19 आवेदन आए। आवेदन की बढ़ी संख्या से महकमे के अधिकारी भी खुश नजर आए क्योंकि मात्र आवेदन के माध्यम से ही 37 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। आवेदन प्रक्रिया 14 से 28 फरवरी तक चली थी।

बुधवार को तैयारियों को अमली जामा पहनाने के बाद गुरुवार को प्रक्रिया शुरु की गई, खास बात यह कि गैर जिलों के आवेदकों को प्रतिनिधि भेजने की छूट दी गई थी। गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व एसपी दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में ई लाटरी के जरिए दुकानों का आवंटन हुआ। आबकारी विभाग द्वारा फुटकर अनुज्ञापनों के आवंटन की प्रक्रिया ई-लॉटरी के माध्यम से कुल 401 दुकानों का आवंटन किया गया, जिसमें 239 देशी शराब की दुकानें, 146 कम्पोजिट दुकानें, 8 मॉडल शॉप और 8 भांग की दुकानें शामिल हैं। इस दौरान आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सहायक आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के अलावा समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ुें- Goodbye Bagheera : दुधवा टाइगर रिजर्व में सुरक्षित छोड़ा गया बाघ, 20 घंटे तक पिंजरे में कैद रहा वन्यजीव

संबंधित समाचार