Sitapur murder : प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, गुनाह छिपाने के लिए गैर जनपद में ठिकाने लगाया शव, फिर दर्ज कराई गुमशुदगी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Sitapur : जिले के मानपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह ने गुरुवार शाम बताया कि संजय वर्मा निवासी ग्राम नसीरपुर देवकालिया थाना मानपुर का शव 27 फरवरी को बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में मिला था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई थी।

पुलिस ने गहराई से छानबीन करके संजय वर्मा की पत्नी नेहा एवं उसके प्रेमी बादशाह आलम और हत्या में शामिल मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। संजय वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा का गांव के बादशाह आलम से प्रेम प्रसंग था जिसका विरोध उसका पति करता था। नेहा ने बादशाह से उसे रास्ते से हटाने के लिए कहा। बादशाह आलम ने अपने साथी मोहित एवं रवि के साथ मिलकर उसको बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना में मारकर फेंक दिया। पुलिस ने नेहा,बादशाह आलम एवं मोहित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रवि की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-जन औषधि दिवस : महिलाओं को वितरित किए गए निःशुल्क सेनेटरी पैड 

संबंधित समाचार