अब अपराधी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा; IIT Kanpur के साथ साइबर क्राइम की कमर तोड़ेंगे
कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट पुलिस और आईआईटी के बीच पूर्व में हुए समझौते के तहत पुलिस की साइबर सेल की तकनीकी टीम को आईआईटी में ऑपरेशनल किया गया। सेंट्रल जोन की साइबर टीम के दो सब इंस्पेक्टर और कुछ सिपाहियों ने आईआईटी पहुंचकर काम करना शुरू कर दिया है।
कुछ दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने आईआईटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक एमओयू साइन किया था। जटिल मामलों में आईआईटी की मदद लेकर हाईटेक तकनीकी पर काम करना भी साइबर सेल की टीम सीखेगी। इसके साथ साइबर अपराधियों को मुंह तोड़ जवाब देगी।
आईआईटी कानपुर के साइबर विशेषज्ञ साइबर सेल की तकनीकी टीम को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उनकी विशेषज्ञता से टीम को उन्नत साइबर फोरेंसिक तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा। जिससे वे जटिल साइबर अपराधों को प्रभावी रूप से हल कर सकेंगे। आईआईटी के तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से कानपुर पुलिस जटिल साइबर फोरेंसिक मामलों को प्रभावी ढंग से हल कर सकेगी।
डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण करने और साइबर अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी। आईआईटी के सहयोग से कानपुर पुलिस द्वारा साइबर मानक संचालन प्रक्रिया विकसित की जाएगी। यह साइबर सुरक्षा रणनीतियों को मजबूत करने और साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करेगी। इससे साइबर टीम को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा और भविष्य में साइबर अपराधों से निपटने के लिए और अधिक कुशल बनाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- गोभी की फसल में 1 लगाओ, 4 कमाओ; Kanpur के CSA विवि के शोध से किसानों की आय बढ़ेगी
