IND vs NZ : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर हो सकते हैं मैट हेनरी...जानिए वजह 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुबई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर हो सकते हैं हालांकि कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि वह रविवार को फाइनल तक ठीक हो जायेंगे। हेनरी ने अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक दस विकेट लिये हैं जिसमें भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट शामिल है।

33 वर्ष के हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में बुधवार को सेमीफाइनल के दौरान घायल हो गए थे। स्टीड ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, मैट के कंधे में चोट लगी है और वह असहज महसूस कर रहा है । उसका स्कैन कराया गया है और उम्मीद है कि वह मैच तक फिट हो जायेगा।

मैट हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में भी उन्होंने दमदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

ये भी पढे़ं : WPL 2025: जीत के साथ अभियान खत्म करने आरसीबी के खिलाफ उतरेंगे UP वारियर्स

संबंधित समाचार