लखनऊ: बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहे हाईस्कूल के छात्र की सड़क हादसे में मौत, तीन दोस्त घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पिकअप को ओवरटेक करने के बाद तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर

बीकेटी, अमृत विचार: बीकेटी थाना अंतर्गत चंद्रिका देवी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर दोस्तों के साथ बाइक से बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहे हाईस्कूल के छात्र अनमोल (22) की मौत हो गई। वहीं, उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक बाइक पर सवार थे। पिकअप को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी, जिसमें यह सभी घायल हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शिनाख्त के बाद परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के मुताबिक, क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी अनमोल बीकेटी इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार दोपहर वह गांव के रहने वाले सहपाठी अनुज कुमार, मदारीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार और सीतापुर जनपद के रामपुर कला थाने के परझेहरा गांव निवासी आदर्श के साथ बोर्ड परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहा था। बताया गया कि दोपहर 12 बजे रामपुर गांव के पास चंद्रिका देवी मार्ग पर पिकअप को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में चारों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन छात्रों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सहपाठियों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों से पूछताछ कर छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

छात्र के पिता राजकुमार ने आरोपित चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर थाने में लिखित शिकायत की है। बताया गया कि कार चालक की तलाश में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। वहीं, छात्र की मौत के बाद परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Holi 2025: UP सरकार के प्रयास से 2000 से अधिक विधवाएं होली खेलकर 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज कराएंगी नाम 

संबंधित समाचार