Prayagraj murder : ठेकेदार की चाकू गोदकर हत्या, नवनिर्मित मकान में शव फेंक बाहर से ताला लगाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के करेली थाना अंतर्गत एक नवनिर्मित मकान में लापता ठेकेदार सलाउद्दीन (50) की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने चाकू से गोदकर ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद ठेकेदार का सिर वजनदार पत्थर से कुचल दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे शव को मकान में ठिकाने लगाकर बाहर से ताला लगाकर वहां से भागे। शुक्रवार सुबह ठेकेदार का शव मिलने पर इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों को सूचना दी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस के मुताबिक, करेली निवासी सलाउद्दीन ठेकेदारी करते थे। गुरूवार को वह निजी काम से घर से बाहर निकले थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। देर रात वह घर नहीं लौटे तब परिजनों ने उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया, लेकिन फोन बंद जाने लगा। काफी खोजबीन के बाद ठेकेदार का कहीं सुराग नहीं मिला तब परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए करेली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार सुबह परिजनों को नवनिर्मित मकान में ठेकेदार का शव मिलने की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हत्यारों ने बेरहमी से चाकू से गोदकर सलाउद्दीन की हत्या कर दी। जिसके बाद वजनी पत्थर से उनका सिर कुचल दिया। मकान की फर्श पर खून बिखरा पड़ा था।

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेसिंक टीम की मदद से घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल, पुलिस पुरानी रंजिश, प्रेमप्रंसग, अवैध सम्बन्ध जैसे पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके साथ मृतक के मोबाइल को जब्त कर सीडीआर रिपोर्ट खंगाली जाएगी। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार की हत्या करने के बाद हत्यारों ने मकान में शव फेंक दिया। इसके बाद हत्यारे मकान में ताला लगाकर वहां से भाग निकले। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें- SC : अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गैंगस्टर अधिनियम मामले में मिली अंतरिम जमानत

संबंधित समाचार