बहराइच: गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

एक दिन पूर्व ही ईद के लिए सात लाख रूपये का लाए समान भी जला

फखरपुर/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के वजीरगंज बाजार में स्थित गारमेंट्स की दुकान में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया। दुकान मालिक के मुताबिक 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज बाजार में मेराज अंसारी की कपड़े की दुकान है। जिसमें वह रेडिमेड कपड़े की थोक और फुटकर बिक्री करते हैं।

शुक्रवार रात को अज्ञात कारणों से दुकान में धुंआ निकलता आसपास के लोगों ने देखा। जिस पर सूचना दुकान मालिक मेराज अंसारी को दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने दुकान का ताला खोला तो अंदर सारा सामान जल चुका था। आसपास के लोगों ने आग बुझाया।

दुकान मालिक ने बताया कि शुक्रवार को ही वह होली और ईद पर्व में बिक्री के लिए सात लाख रूपये का कपड़ा लेकर आए थे, वह भी जल गया। लगभग 20 लाख से अधिक की संपति का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि त्यौहार को देखते हुए लोगों से उधार लेकर समान लाए थे। दुकान मालिक ने तहसील के साथ पुलिस को आग लगने की सूचना दी है। क्षेत्र के लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जता रहे हैं।

ये भी पढे़ं : Moradabad : फुलवन मा महक तुम्हीं से है...स्वयं सहायता समूह बनाकर दो महिलाओं ने फूलों की खेती से बदली दर्जनों महिलाओं की किस्मत

संबंधित समाचार