एक समाज श्रेष्ठ समाज ने किया ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू,  सदस्य रिंकी गुप्ता के नेतृत्व में संस्था के  पदाधिकारियों ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हल्द्वानी मिनी स्टेडियम चौराहा में स्टॉल पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 


इस दौरान संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और सदस्य पूर्णिमा रजवार ने कहा कि नारी शक्ति ही एक ऐसी शक्ति है जो पूरे देश और समाज को  एक मां के रूप में,  एक बहन के रूप में और कभी एक पत्नी के रूप में तो कभी एक बेटी के रूप में एकता के सूत्र में बांधकर रखती है। कहा कि आज जरुरत है कि लड़कियों और महिलाओं को स्वयं आगे बढ़कर स्वयं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।


इसी क्रम में यातायात निरीक्षक शिवराज बिष्ट, एसआई सुरेश पाठक, पार्षद शैलेंद्र दानू ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बलराम हालदार,  यातायात निरीक्षक शिवराज बिष्ट, अलका टंडन,  रिंकी गुप्ता, पूजा जोशी, पूनम गुप्ता, प्रीती आर्या, रेनू कांडपाल, जया जोशी, सूरज मिस्त्री, प्रमोद भट्ट, सुशील राय, दीपक कुमार, मुकेश कुमार सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।