प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री योगी ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच कुंभ के समापन बाद ये पहली औपचारिक मुलाकात है। इस मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। 

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और सांगठनिक चुनाव और प्रदेश में होनी वाली नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कुंभ के विभिन्न आयामों पर भी बातचीत हुई। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। सीएम योगी और नड्डा के बीच लंबी बातचीत हुई थी।

बता दें यूपी कैबिनेट में फिलहाल 6 मंत्रियों की जगह खाली है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नामों पर चर्चा हुई थी।

 

ये भी पढे़ं : ICC Champions Trophy : कौन बनेगा चैंपियंस? दुबई में भारत-न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर...2013 के इतिहास को दोहराने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

संबंधित समाचार