संभल : मिनी बस की टक्कर से सड़क पर गिरा ग्रामीण, ट्रैक्टर के पहिये नीचे आकर मौत

संभल,अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में संभल हसनपुर मार्ग पर मिनी बस की टक्कर से गन्ने से लदे टिपलर ट्रैक्टर की सीट पर बैठा ग्रामीण सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उतरने से ग्रामीण की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी बस कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर ग्रामीण का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव बेहरामपुर निवासी प्रेमपाल 42 वर्ष शनिवार की देर रात अमरोहा जिले के गांव जीहल की मढैया से ट्रैक्टर टिपलर में खेत में बुबाई के लिए गन्ना लेकर आ रहा था। प्रेमपाल का चचेरा भाई सुरेंद्र ट्रैक्टर चला रहा था। जबकि प्रेमपाल ट्रैक्टर की दूसरी सीट पर बैठा था। नखासा थाना क्षेत्र में संभल हसनपुर मार्ग पर गांव ककरौआ मिलक के पास पीछे से मिनी बस ने टक्कर मार दी। जिससे प्रेमपाल सड़क पर गिर गया। इससे पहले सुरेंद्र ट्रैक्टर पर काबू कर पाता। पहिया उतरने से प्रेमपाल घायल हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी बस कब्जे में लेकर उपचार के लिए प्रेमपाल को जिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर प्रेमपाल को हायर सेंटर रेफर किया गया। जिसमें मुरादाबाद लेकर जाते समय प्रेमपाल की मौत हो गई। रोते बिलखते परिजन प्रेमपाल का शव लेकर जिला अस्पताल आ गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर प्रेमपाल का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
ये भी पढे़ं : Sambhal : एक तरफा प्यार में की थी पेंटर की गला रेतकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार