हल्द्वानी: छात्र नेताओं और कॉलेज प्रबंधन के बीच बढ़ा तनाव, धरने को लेकर बवाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में छात्र नेताओं और प्रबंधन के बीच तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कालेज प्रबंधन ने छात्र नेताओं को धरना देने से मना कर दिया। इस पर छात्र नेताओं ने प्राचार्य से मुलाकात की। इस दौरान कालेज प्रबंधन और छात्र नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। प्रवेश …

अमृत विचार, हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में छात्र नेताओं और प्रबंधन के बीच तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कालेज प्रबंधन ने छात्र नेताओं को धरना देने से मना कर दिया। इस पर छात्र नेताओं ने प्राचार्य से मुलाकात की। इस दौरान कालेज प्रबंधन और छात्र नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। प्रवेश की मांग को लेकर एक छात्र ने आत्मदाह की धमकी दे डाली। इस पर चीफ प्रॉक्टर ने छात्र से आईकार्ड दिखाने की बात कही। आईकार्ड न दिखाने पर चीफ प्रॉक्टर ने छात्र का हाथ पकड़कर उसे बाहर की ओर को खदेड़ा। इससे बाकी छात्र नेता भड़क उठे। इसके बाद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और एबीवीपी के विभाग संयोजक भी मौके पर पहुंच गये। इस दौरान विभाग संयोजक ने एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री से बात करते हुए अभद्रता करने वाले प्राध्यापकों के निलंबन की मांग उठाई। कालेज प्रबंधन की ओर से पुलिस को नामजद तहरीर दे दी गयी है। वहीं, दूसरी ओर छात्र नेता भी मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।

सोमवार सुबह करीब 11.00 बजे छात्र नेता कालेज के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठने लगे तो कालेज प्रबंधन ने उन्हें हटा दिया। करीब 11.30 बजे छात्र नेता धरने को लेकर चीफ प्रॉक्टर विनय विद्यालंकार से बात की। समझाने के बाद भी छात्र नेता नहीं माने और प्राचार्य डा. बीआर पंत के कक्ष पहुंच गये। इस दौरान छात्र नेताओं का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्र हितों का हनन किया जा रहा है। स्नातक प्रथम में सीट बढ़ाने और सभी छात्रों को प्रवेश देने की मांग को लेकर कालेज प्रबंधन और छात्र नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

वहीं कालेज परिसर में धरने पर बैठने की बात कही गयी तो कालेज प्रबंधन ने सीधे तौर पर मना कर दिया। इससे गुस्साये छात्र सत्यम दरमवाल ने आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। इस पर चीफ प्रॉक्टर विनय विद्यालंकार ने सत्यम से आईकार्ड दिखाने की बात कहते हुए उसे बाहर की ओर को खदेड़ दिया। छात्र नेताओं ने गिरेबां पकड़ने और हाथापाई का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ देर में पूर्व छात्र अध्यक्ष राहुल धामी भी छात्र नेताओं की ओर से पहुंच गये।

कालेज प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को कक्ष में ही बुला लिया। गहमागहमी होने पर पुलिस ने छात्र नेताओं को कक्ष से बाहर खदेड़ा। इसके बाद एबीवीपी के विभाग संयोजक सुंदर आर्या ने प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत से फोन पर बात की। इस दौरान अभद्रता करने वाले प्राध्यापकों के खिलाफ निलंबन की मांग की। एबीवीपी के विभाग संयोजक सुंदर आर्या ने बताया कि प्रदेश संगठन मंत्री ने उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत से बात करने की बात कही है। मामले की जांच को लेकर जब प्राचार्य डा. बीआर पंत से सीसीटीवी चेक कराने को कहा गया तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा अभी बंद पड़ा है। आये दिन बवाल को देखते हुए प्राचार्य डा. पंत ने जल्द सीसीटीवी कैमरा सही कराने के निर्देश दिये।

कॉलेज में वाहनों की निकाली जाएगा हवा
पूर्व छात्र अध्यक्ष राहुल धामी ने प्राचार्य कक्ष पहुंचकर छात्र से अभद्रता के मामले में बात कही। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष और प्राचार्य के बीच जमकर बहस हुई। आखिरकार पूर्व छात्र अध्यक्ष राहुल धामी कालेज में आने वाले वाहनों की हवा निकालने की धमकी देने लगे। बढ़ती बहस को देखते हुए पुलिस ने पूर्व छात्र अध्यक्ष राहुल समेत अन्य छात्र नेताओं को कक्ष से बाहर निकाला।

पुलिस ने घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की
हल्द्वानी। कालेज प्रबंधन और छात्र नेताओं के बीच बढ़ते तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस ने सारे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी की ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर इस वीडियो को सबूत के तौर पर पेश किया जा सके।

प्रवेश प्रभारी ने आते ही वीडियो बनाई्
छात्र नेताओं की ओर से प्रवेश प्रभारी डा. एनएस सिद्ध का पहले से ही विरोध किया जा रहा है। ऐसे में सोमवार को जब छात्र नेता प्राचार्य कक्ष में पहुंचे तो कुछ ही समय में प्रवेश प्रभारी ने कक्ष में पहुंच कर कोई बात न करते हुए सीधे वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

संबंधित समाचार