शाजहांपुर: फर्जी दस्तावेजों से हुआ भूमि का बैनामा, व्यापारी समेत दस पर FIR
पुवायां, अमृत विचार: फर्जी दस्तावेज लगाकर भूमि का फर्जी बैनामा कराने के मामले में युवक ने न्यायालय के आदेश के बाद एक बड़े व्यापारी समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। खुटार क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां निवासी स्वर्ण सिंह नामधारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने गांव ढका खुर्द कलां में भूमि का बैनामा कराया था, जिसके बाद उनका नाम दर्ज किया गया। उक्त भूमि पर सुशील तुली निवासी बहादुरगंज थाना सदर की नीयत खराब हो गई,
जिसने कश्मीर सिंह, संदीप सिंह, गगन सिंह निवासी चमराबोझी खुटार के साथ षड्यंत्र रचकर राजीव मनचंदा निवासी चमराबोझी के स्थान पर अपने साले अनुराग खट्टर निवासी गुरुगोविंद सिंह नगर बरेली को खड़ा कर उसका फोटो लगाकर राजीव के फर्जी हस्ताक्षर बनाते हुए 30 मई 2015 को चंचल निवासी गांव देवकली सदर, सचिन बड़ा चौक सदर की मिलीभगत से विशाल पुत्र जसवन्त निवासी सिंजई तहसील सदर के हक में गांव चमराबोझी की व गांव ढका खुर्द कलां की भूमि का बैनामा कर दिया।
उक्त बैनामे में फर्जी दस्तावेज व फोटो हस्ताक्षर लगाकर अनुराग खट्टर को राजीव मनचंदा बनाकर किया गया, साथ ही बिना आईडी, बिना दस्तावेज लेखक के नाम पते के बैनामा निष्पादित किया गया, जिससे उक्त लोगों का फर्जीवाड़ा साफ झलक रहा है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर सुशील तुली, कश्मीर सिंह, हरदयाल सिंह, संदीप सिंह, गगन, राजीव मनचंदा, अनुराग खट्टर, चंचल, सचिन व विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं के हमले से लोग परेशान, सरकार से मांग रहे मदद
