जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान, जानें वजह
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। बता दें कि वह कैंसर के आखिरी स्टेज पर थे और अपनी बीमारी के कारण तनाव में चल रह थे।
मामले जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। डिप्टी कमिश्नर के 14वीं मंजिल से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने के बाद आगे पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।
यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED का शिंकजा, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर मारा छापा
