संभल में रंग एकादशी पर कड़े सुरक्षा प्रबंध, एएसपी और सीओ ने निकाला पैदल मार्च
संभल, अमृत विचार। संभल में रंग एकादशी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिन स्थानों पर रंग होता है, वहां सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं शोभायात्रा के मार्ग पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए। एएसपी और सीओ ने कई क्षेत्रों में पैदल मार्च निकालते हुए सुरक्षा व्यवस्था देखी। लोगों को भी सुरक्षा का अहसास कराया गया।
संभल शहर में रंग एकादशी को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए। रंग एकादशी पर मोहल्ला ठेर बाजार में रंग होता है और शोभायात्रा निकाली जाती है। वहीं विवादित स्थल से महज 50 मीटर दूरी पर साहनीवाला फाटक में भी रंग होता है। ऐसे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात करते हुए निगरानी के इंतजाम किए गए।
सोमवार को एएसपी उत्तरी श्रीश चंद्र और सीओ अनुज कुमार चौधरी ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला। जिसमें जामा मस्जिद, कोतवाली, मोहल्ला ठेर, छंगामल कोठी आदि में पैदल मार्च निकाला गया। एएसपी उत्तरी ने अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए। वहीं मोहल्ला ठेर बाजार और साहनीवाला फाटक में युवाओं ने रंग एकादशी पर रंग खेलना शुरू कर दिया।
ये भी पढे़ं : Sambhal : एक तरफा प्यार में की थी पेंटर की गला रेतकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
