मामा-भांजा ने 25 लाख के लिए खेला खूनी खेल
.jpg)
देहरादून, अमृत विचार: खनन विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते में जमा 25 लाख रुपए हड़पने के लिए मामा-भांजा ने खूनी खेल खेल डाला। कैंसर को जड़ से खत्म करने का झांसा देकर बुजुर्ग को देहरादून से देवबंद ले गए और हत्या कर शव देवबंद की नहर में फेंक दिया। हत्यारोपी मामा-भांजा की गिरफ्तारी के बाद इसका एक माह बाद खुलासा हो पाया।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सोमवार को बताया कि, विगत 6 मार्च को संजय कुमार निवासी रामनगर बालागंज चुंगी थाना सआदत गंज लखनऊ ने थाना रायपुर, देहरादून में तहरीर दी थी कि उनके चाचा जगदीश (68) पुत्र अंगनू रायपुर देहरादून में किराये पर रहते थे, जो 1 फरवरी 2025 से लापता हैं। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की। जगदीश मूल रूप से रायबरेली, उत्तर प्रदेश के निवासी थे और देहरादून में खनन विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके मोबाइल नम्बर व बैंक खातों की जांच करने पर पीएनबी खाते से यूपीआई के माध्यम से लगातार एक अन्य बैंक खाते में बड़ा लेनदेन होना पाया गया। इन खातों की जानकारी करने पर पुलिस ने मोहित त्यागी (31) निवासी देवबंद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी रायपुर देहरादून को हिरासत में लिया तो खुलासा होने में देर नहीं लगी।
सुनियोजित साजिश, अपनेपन का ढोंग, भरोसे का कत्ल
एसएसपी के अनुसार, मोहित देहरादून में ई-रिक्शा चलाता था। उसकी जगदीश से करीब 4 साल पहले मुलाकात हुई थी, जो बाद में घनिष्ठता में बदल गई थी। जगदीश अकेले थे। उनकी संतान भी नहीं थी। उन्हें मुंह का कैंसर था। उनके बैंक खाते में करीब 25 लाख रुपए जमा थे। मोहित को अपनेपन में जगदीश अपनी हर छोटी-बड़ी बात बताते थे जिसके बाद मोहित ने जगदीश के 25 लाख रुपए हड़पने के लिए सुनियोजित साजिश रची और इसमें अपने मामा देवबंद निवासी प्रवीण त्यागी को भी शामिल कर लिया। साजिश के तहत मोहित 4 फरवरी को जगदीश को सेंट्रो कार से सहारनपुर यह कहकर ले गया कि वहां अच्छा डॉक्टर है जो कैंसर को जड़ से खत्म कर देगा। जहां मामा प्रवीण के साथ मिलकर जगदीश की हत्या कर शव देवबंद नहर में फेंक दिया था। उसके बाद जगदीश का मोबाइल, आधार कार्ड आदि दस्तावेज अपने पास रख लिए। बाद में जगदीश के नाम से ही नकली यूपीआई आईडी बनाकर खाते से 13 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने हत्यारोपी मामा-भांजा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार, 4.80 लाख रुपए, जगदीश का सिम कार्ड, जगदीश के खाते का 3.50 लाख का चेक, पीएनबी की 5 लाख रुपए की एफडी और आधार कार्ड बरामद किया है। यह वर्कआउट थानाध्यक्ष रायपुर प्रदीप नेगी, एसआई संजय रावत, रविन्द्र सिंह नेगी, सुशील बलूनी की टीम ने किया।