लखीमपुर खीरी : आईजी शहर में.. पुलिस चौकी के सामने से दौड़ाकर युवक की गोली मारकर हत्या, एक घायल
जान बचाकर स्कूटी समेत दुकान में घुसा युवक, काउंटर के पास जाकर मारी गोली
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में मिश्राना पुलिस चौकी के सामने से स्कूटी सवार एक युवक को तीन हमलावरों ने दौड़ा लिया। जान बचाकर भागे युवक की चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक दुकान में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। गोली लगने से दुकान का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है। यह घटना तब हुई जब आईजी लखनऊ प्रशांत कुमार शहर में मौजूद थे।
शहर की सेठ कॉलोनी अर्जुन पुरवा निवासी भरत सेठ का पुत्र देव सेठ उर्फ अमोघ (25) शाम करीब सात बजे मिश्राना पुलिस चौकी के ठीक सामने अपनी दुकान के पास आया था। बताते हैं कि इसी बीच बुलट सवार तीन युवक आ धमके। युवकों के ललकारने पर वह स्कूटी लेकर मौके से भागा और मिश्राना चौराहा से चंद कदमों की दूरी पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पास पुष्पा पुस्तक भंडार के पास पहुंचा। उसकी स्कूटी दुकान के काउंटर से भिड़ गई। वह स्कूटी छोड़कर दुकान के अंदर काउंटर के पीछे छिप गया। चौकी पुलिस से बेखौफ पीछे से हमलावर भी दुकान में घुस आए और तमंचे से उसे गोली मार दी।
बताते हैं कि हमलावरों ने इस दौरान तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली देव सेठ के सीने में जा धंसी और एक गोली दुकान के कर्मचारी आदित्य उर्फ रोशन कश्यप (18) पुत्र दिनेश कश्यप निवासी हाथीपुर बक्सा मार्केट के हाथ में जा धंसी। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर बुलेट से भाग निकले। पुलिस चौकी के पास बीच बाजार गोली चलने से हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, शहर कोतवाल हेमंत राया समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने देव सेठ को मृत घोषित कर दिया। खास बात यह है कि यह घटना उस वक्त हुई जब आईजी लखनऊ परिक्षेत्र प्रशांत कुमार भी पुलिस लाइन में मौजूद थे। वह भारी पुलिस बल के साथ गश्त कर पुलिस लाइन पहुंचे थे। आईजी प्रशांत कुमार और एसपी संकल्प शर्मा ने मौका मुआयना किया है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि हमलावारों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : चौथे दिन मिला दहौरा नाले से मनोज का शव बरामद
