मुरादाबाद : होली के उल्लास पर महंगाई की मार, सब्जियों के बढ़े दाम
तेल, दाल, सूजी की कीमतें चढ़ीं, बिगड़ रहा लोगों के किचन का बजट, पिचकारी के दाम भी छू रहे आसमान, बच्चों के शौक पर महंगाई बन रही अड़चन
मुरादाबाद,अमृत विचार। होली के उल्लास पर महंगाई की मार पड़ रही है। किराना के सामान से लेकर सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। इससे लोगों के किचन का बजट होली में गड़बड़ हो गया है। पिचकारी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बच्चों के शौक पर महंगाई अचड़न बन रही है। उल्लास, उमंग व बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक पर्व होली के उल्लास पर महंगाई की मार लोगों पर पड़ रही है। किराना के सामान तेज, दाल, सूजी, मावा की कीमतें पिछले महीने की तुलना में होली से पहले बढ़ गई हैं। सब्जियों की कीमतें भी बढ़ गई हैं।
महानगर के हरथला, गुरहट्टी, गंज बाजार, कोर्ट रोड की दुकानों पर सामानों की कीमत बढ़ने का असर ग्राहकों पर दिख रहा है। इन दुकानों पर अरहर की दाल 150-160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 170-180 रुपये प्रति किलो हो गई है। जबकि सरसों का तेल 170 रुपये लीटर बिक रहा है। इसमें भी प्रति लीटर 10-15 रुपये प्रति लीटर की तेजी है। काजू, बादाम, अखरोट, किशमिश के दाम में भी तेजी आई है। यही नहीं आम जनता के लिए सब्जियों की महंगाई भी भारी होने लगी है। आलू जो एक सप्ताह पहले तक 10-15 रुपये प्रति किलो के भाव से फुटकर में बिक रहा था वह होली में 20 रुपये प्रति किलो हो गया। प्याज 30-35 से आगे निकल कर 40 रुपये प्रति किलो हो गया। लौकी 30 से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो, अदरक, मिर्च के दाम भी बढ़ गए।
होली के त्योहार में रंग, गुलाल के अलावा बच्चों की प्रिय पिचकारी के दाम आसमान छू रहे हैं। कार्टून कैरेक्टर डोरेमान, मोटू पतलू, डोलू भोलू व अन्य कार्टून चरित्र की पिचकारी जो पिछले साल होली में 100-250 रुपये तक की थीं इस बार 250-500 रुपये तक पहुंच गई है। लंबी दूरी तक रंग व पानी की बौछार करने वाली शॉट गन की कीमत 500 से अधिक है। कई पिचकारियां 800-1000 रुपये में बेची जा रही हैं। ऐसे में बच्चों की पंसद वाली कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी के महंगे होने से अभिभावकों के सामने यह चिंता है कि अपनी जेब देखें या बच्चों के शौक व उनकी खुशियों को किस प्रकार पूरा करें। दुकानदारों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है हर बार कीमतें बढ़ कर हमें भी मिलती हैं इसलिए फुटकर में इसका असर पड़ता है। फिर भी हमारी कोशिश रहती है कि त्योहार पर लोगों को उचित कीमत पर सामान की बिक्री करें।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : होलिका दहन पर भद्रा का साया, 13 को देर रात होगा दहन...जानें शुभ मुहूर्त
