लखीमपुर खीरी: आग से दो भाइयों के घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

सिंगाही, अमृत विचार: थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव चिरकुआ में आग लगने से दो सगे भाइयों के घर जलकर राख हो गए। घरों में रखी नगदी समेत सारा सामान जल गया। इससे अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।

गांव चिरकुआ निवासी बाबूराम और उसके भाई लालाराम का घर पास-पास है। दोनों खेतों में काम करने गए थे। घर पर महिलाएं और बच्चे थे। बताते हैं कि इसी बीच उनके घर से आग भड़क उठी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हवा भी नहीं चल रही थी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बढ़ने से रोक लिया।

इसी बीच सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इस अग्निकांड में दाल, चावल, आटा, कपड़े सहित घर में रखा सारा सामान जल गया। बाबू के घर होली के त्योहार पर बच्चों के कपड़े लेने के लिए रखे तीन हजार रुपये भी जल गए। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर मुआयना किया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कई छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, पहली पाली में 3094 और दूसरी पाली में 149 गैर हाजिर

संबंधित समाचार