आईसीसी चेयरमैन का फर्जी निजी सचिव गिरफ्तार

देहरादून, अमृत विचार: सिटी कोतवाली पुलिस ने एक होटल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह के फर्जी निजी सचिव को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी सचिव होटल में पांच दिनों से मजे ले रहा था। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि खड़खड़ी क्षेत्र में स्थित होटल उदमन ऑर्चिड के स्वागती विशाल पोखरियाल ने सोमवार को तहरीर दी थी कि होटल में बीती 5 मार्च से अमरिन्दर सिंह नाम का व्यक्ति ठहरा है जो अपने आपको आईसीसी चेयरमैन जय शाह का निजी सचिव बताकर होटल की सुख सुविधाओं के अलावा होटल में रोजाना लोगों को बुलाकर मीटिंग ले रहा है।
शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। मंगलवार को एसएसआई वीरेन्द्र चन्द रमोला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने होटल में छापा मारकर कथित निजी सचिव अमरिंदर सिंह से पूछताछ की।
एसएसपी के अनुसार, पूछताछ में अमरिन्दर सिंह (35) पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढ़ी जिला फिरोजपुर पंजाब की पोल खुलने में देर नहीं लगी। उसके पास से मिले फर्जी आईकार्ड में जय शाह एवं आरोपी अमरिन्दर की फोटो लगी मिली। आईडी पर जय शाह के फर्जी हस्ताक्षर भी मिले। आईडी के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह व उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना है। आरोपी होटल में ठहरकर अन्य लोगों से काम कराने की एवज में पैसों की डिमांड कर रहा था। इसी को लेकर होटल में रोजाना मीटिंग की जा रही थीं।