आईसीसी चेयरमैन का फर्जी निजी सचिव गिरफ्तार

आईसीसी चेयरमैन का फर्जी निजी सचिव गिरफ्तार

देहरादून, अमृत विचार: सिटी कोतवाली पुलिस ने एक होटल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह के फर्जी निजी सचिव को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी सचिव होटल में पांच दिनों से मजे ले रहा था। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि खड़खड़ी क्षेत्र में स्थित होटल उदमन ऑर्चिड के स्वागती विशाल पोखरियाल ने सोमवार को तहरीर दी थी कि होटल में बीती 5 मार्च से अमरिन्दर सिंह नाम का व्यक्ति ठहरा है जो अपने आपको आईसीसी चेयरमैन जय शाह का निजी सचिव बताकर होटल की सुख सुविधाओं के अलावा होटल में रोजाना लोगों को बुलाकर मीटिंग ले रहा है।

शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। मंगलवार को एसएसआई वीरेन्द्र चन्द रमोला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने होटल में छापा मारकर कथित निजी सचिव अमरिंदर सिंह से पूछताछ की।


एसएसपी के अनुसार, पूछताछ में अमरिन्दर सिंह (35) पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढ़ी जिला फिरोजपुर पंजाब की पोल खुलने में देर नहीं लगी। उसके पास से मिले फर्जी आईकार्ड में जय शाह एवं आरोपी अमरिन्दर की फोटो लगी मिली। आईडी पर जय शाह के फर्जी हस्ताक्षर भी मिले। आईडी के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह व उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना है। आरोपी होटल में ठहरकर अन्य लोगों से काम कराने की एवज में पैसों की डिमांड कर रहा था। इसी को लेकर होटल में रोजाना मीटिंग की जा रही थीं।

ताजा समाचार

Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण