भारत से नेपाल जाने वाली इंडियन ऑयल की पाइलाइन में सेंधमारी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार; कानपुर में सेंधमारी करके पूरा सेटअप लगा दिया था... 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

क्राइम ब्रांच और नरवल पुलिस को मिली सफलता, टीम को 50 हजार देने की घोषणा

कानपुर, अमृत विचार। नरवल थानाक्षेत्र में इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में सेंधमारी कर लाखों लीटर तेल चुराने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिरों के पास से चोरी के कई ड्रम डीजल और लोडर बरामद किया है। शातिरों को पकड़ने वाली टीम को डीसीसी पूर्वी ने 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। पुलिस तीनों शातिरों से पूछताछ करके मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है। 

एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इंडियन ऑयल पाइपलाइन डिवीजन पनकी के सहायक प्रबंधक नीरज रस्तोगी ने छह मार्च को नरवल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि भारत से नेपाल तक जाने वाली इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में शातिरों ने नरवल के थेरेपा गांव में सेंधमारी करके पूरा सेटअप लगा दिया था। रोजाना पाइप लाइन से हजारों लीटर तेल चोरी किया जा रहा था। पाइप लाइन में लगातार प्रेशर कम होने पर पूरी लाइन का सर्वे कराया गया तो घटना सामने आई थी। 

शातिरों ने तेल चोरी करने के लिए पाइप लाइन में छेद करके वॉल्व लगा दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ क्राइम ब्रांच को लगाया था। जिसके बाद डीसीपी पूर्वी ने इंडियल ऑयल के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द पुलिस व क्राइम ब्रांच को खुलासे के निर्देश दिए थे। 

एडीसीपी पूर्वी के अनुसार घटना का खुलासा करते हुए मंगलवार को क्राइम ब्रांच टीम ने नरवल थाना पुलिस के साथ गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। जिसमें जिला फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के सिंगुरापुर 22 वर्षीय रोहित, वार्ड नंबर 9 गांधी नगर कमालगंज फर्रुखाबाद निवासी 35 वर्षीय भाई जी गुप्ता और घाटमपुर के बलहापारा जहांगीराबाद निवासी 27 वर्षीय उज्जवल शर्मा को गिरफ्तार किया है। वहीं पूरी घटना के मास्टरमाइंड की तलाश में अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं। नरवल पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। 

एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी में शामिल अन्य शातिरों की भी तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं। जांच में सामने आया है, कि गिरोह इससे पहले भी कानपुर में कई बार इंडियल ऑयल की पाइपलाइन में सेंधमारी करके तेल चोरी कर चुका है। शातिरों के पास 10 प्लास्टिक के ड्रम में 1,65,300 लाख रुपये कीमत का 1900 लीटर चोरी का डीजल बरामद हुआ है। पकड़े गए गिरोह का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सुनो.सुनो.सुनो...यह बदमाश है, पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को भरे बाजार में घुमाया, जुलूस निकालकर लोगों को पहचनवाया

संबंधित समाचार