सुनो.सुनो.सुनो...यह बदमाश है, पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को भरे बाजार में घुमाया, जुलूस निकालकर लोगों को पहचनवाया
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में चाय रेस्टोरेंट में हमला करने वाले एक और बदमाश आशीष उर्फ चीची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते रविवार को पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी।
चकेरी पुलिस ने मंगलवार को आशीष उर्फ चीची का भरे बाजार में जुलूस निकाला। जिस क्षेत्र में बदमाशों ने गुंडई दिखाई पुलिस ने उसी क्षेत्र में निकाला जुलूस। बदमाशों ने चाय पी रहे दो युवकों पर तमंचे और कट्टे से हमला किया था।
चकेरी थानाक्षेत्र में चाय के होटल में बैठे युवक पर कट्टे की बट से हमला कर लहूलुहान कर देने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर इलाके में घुमाया।
जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी राहुल कुमार बीते शनिवार की शाम को अपने दो दोस्तों के साथ हरजिन्दर नगर स्थित चाय के होटल में बैठा जहां पर सफीपुर निवासी विशाल निषाद अपने साथी चीची और एक अज्ञात साथ आया था।
आरोपियों ने राहुल से गाली गलौज किया था। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसे मारपीट कर कट्टे की बट मारकर लहूलुहान कर दिया था।
वहीं पुलिस ने राहुल की तहरीर पर आरोपी विशाल, चीची और एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी विशाल और उसके साथी हाथीपुर निवासी अर्जुन उर्फ अरमार को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी सफीपुर निवासी आशीष उर्फ चीची को भी गिरफ्तार किया और इलाके में उसे घुमाया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में कलेक्ट्रेट में एक दलाल को पकड़ा; आसरा आवास दिलाने के नाम पर 3.50 लाख रुपये हड़पे, कोतवाली पुलिस को सौंपा
