सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त सीईओ अस्वस्थ, अभी तक नहीं लिया चार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोनिस अली सिद्दीकी ने अभी तक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है। बोर्ड दफ्तर में चर्चा है कि मोनिस अली अस्वस्थ हैं। इस कारण वह चार्ज ग्रहण नहीं कर रहे हैं। लिहाजा सीईओ की अनुपस्थिति में बोर्ड का कामकाज पहले की तरह ही ठहरा है।

पिछले सप्ताह ही हाईकोर्ट ने शिया और सुन्नी दोनों वक्फ बोर्ड में पूर्णकालिक सीईओ नियुक्त करने का आदेश दिया था। इसके बाद शासन ने मोनिस अली सिद्दीकी को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया था। शिया वक्फ बोर्ड के सीईओ की जिम्मेदारी जीशान रिजवी को दी गई।

अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने एक आदेश जारी करते हुए दोनों बोर्ड के सीईओ पद पर नियुक्तियों की पुष्टि की थी। जीशान रिजवी इससे पहले भी शिया वक्फ बोर्ड के सीईओ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त सीईओ मोनिस अली सिद्दीकी वर्तमान में सहकारी समितियों के फाइनेंस कंट्रोलर के पद पर थे। बताते हैं कि वह अपने पद से रिलीव हो चुके हैं। उनकी नियुक्ति के बाद से ही बोर्ड में उनकी ज्वॉइनिंग को लेकर स्टाफ प्रतीक्षारत हैं। फिलहाल अभी तक उन्होंने बोर्ड का कार्यभार नहीं संभाला है। कहा जा रहा है कि वह अस्वस्थ हैं और अपना उपचार करा रहे हैं। स्वस्थ होने की स्थिति में ही वह यहां कामकाज संभाल पाएंगे।

उधर, बोर्ड के दूसरे अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि यहां सीईओ के आने के बाद ही महत्वपूर्ण कामकाज आगे बढ़ेंगे। फिलहाल उनकी ज्वॉइनिंग का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : दूसरे की जमीन अपनी बताकर बेंची, एक करोड़ रुपये ठगे

संबंधित समाचार