मध्यप्रदेश सरकार ने 2025-26 के लिए 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट किया पेश 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को 2025-26 के लिए 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया है, जबकि धार्मिक स्थलों के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने यहां विधानसभा में 4,21,032 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने राजकोषीय घाटे का अनुमान सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 4.66 प्रतिशत लगाया। उन्होंने कहा कि बजट ‘विकसित मध्यप्रदेश’ के लिए है।

वित्त मंत्री ने कहा कि अन्य चीजों के अलावा, 'ओंकारेश्वर लोक' को उज्जैन के महाकाल लोक गलियारे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए योजनाओं के लिए 47,296 करोड़ रुपये और अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए 32,633 करोड़ रुपये आवंटित किए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 18,669 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने श्रीकृष्ण पाथेय योजना के लिए 10 करोड़ रुपये के प्रावधान की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले कहा था कि इस योजना के तहत भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा। इसी तरह, 'राम पथ गमन' और चित्रकूट शहर के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

ये भी पढ़ें- हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत तय, महापौर पद के आठ उम्मीदवार आगे 

संबंधित समाचार