शातिर चोरों का कारनामा: एक साथ पांच दुकानों पर धावा बोल उड़ाया लाखों का माल, पुलिस बोली पकड़े जाएंगे चोर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar : कमरपुर चौराहा मंगलवार की रात चोरों के हवाले रहा। शातिर चोरों ने पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर इन दुकानों से लाखों का सामान बटोर लग गए। पीड़ितों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। 

सतरिख थाना क्षेत्र में चिनहट- सतरिख मार्ग पर स्थित कमरपुर चौराहा के निकट कई मार्केट बनी हुई हैं। मंगलवार की रात करीब एक बजे चोरो ने पांच दुकानों को निशाना बनाया। शहर के लखपेड़ाबाग निवासी दिग्विजय सिंह की अंग्रेजी शराब की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चोर नकदी और शराब की बोतले चोरी कर ले गए। इसके बाद सराय मिही गांव निवासी अभिषेक कुमार के कपड़े की दुकान का ताला तोड़ कर करीब 40 हज़ार रूपये के कपड़े चोरी किए।

सुमिरन की मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ कर नकदी, मोबाइल और मोबाइल रिपेयरिंग का सामान, दाऊदपुर चौराहा के पास रखी गुमटी का ताला तोड़कर गुमटी में रखा पेट्रोल और पान मसाला उठा ले गए। वहीं संदीप मेडिकल स्टोर औऱ जाबिर वेल्डिंग की दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। चोरी की इन घटनाओं में लाखों रुपये की कीमत का सामान व नकदी चोर कर ली गई।

इससे पहले भी शरीफाबाद के धर्मेंद्र यादव की दुकान और मकान से लाखों रुपये का बिजली का सामान चोरी करने की घटना हुई पर आज तक मुकदमा लिखा गया न ही चोरी की घटना का खुलासा ही हो सका। एक रात में कई दुकानों में चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि पुलिस की जांच में कपड़े और कॉस्मेटिक की सम्मिलित दुकान के अलावा मोबाइल की दुकान में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाला जा रहा, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : हत्या के मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास

संबंधित समाचार