नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म के अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल का खुलासा, थाईलैंड में कर रहे हैं शूटिंग 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म के लिए थाईलैंड में 25 दिनों की शूटिंग कर रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं। अपनी शानदार फिल्मों के अलावा, उन्होंने अपने दमदार और यादगार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है, जिससे उन्हें खूब सराहना और प्रशंसा मिली है। उनके प्रशंसक बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, और हाल ही में एक सूत्र ने उनकी आगामी परियोजना के बारे में खास जानकारी दी, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय शूट भी शामिल है। 

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, रात अकेली है 2 के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और अब वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में पूरी तरह से डूब चुके हैं। वह इस फिल्म के लिए थाईलैंड में 25 दिनों की एक विस्तृत शूटिंग कर रहे हैं, जिससे उनका शेड्यूल और भी व्यस्त हो गया है। उनकी अभिनय के प्रति समर्पण की कोई तुलना नहीं की जा सकती, और दर्शक एक बार फिर से उनके दमदार प्रदर्शन का आनंद लेने के लिए तैयार रहें। 

नवाजुद्दीन हमेशा अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित करते आए हैं। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, जिनमें गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैज़ल खान, मांझी: द माउंटेन मैन के दशरथ मांझी, रईस के जयदीप माजमुदार और सेक्रेड गेम्स के गणेश गायतोंडे जैसे शानदार रोल शामिल हैं। नवाजुद्दीन जल्द ही रात अकेली है 2, नूरानी चेहरा और संगीन में नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढे़ं : खेसारी लाल यादव का होली पर फैंस को तोहफा, 14 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 'रिश्ते' 

संबंधित समाचार