उदीयमान और प्रोत्साहन खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति पंजीकरण प्रारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उदीयमान और प्रोत्साहन खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह योजना खिलाड़ियों के खेल कौशल को विकसित कर उन्हें खेलों से जुड़े रहने और भविष्य में बेहतर खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए खिलाड़ी की आयु 08 से 14 वर्ष तक होनी चाहिए। हर जनपद में 150-150 बालक/बालिकाओं का इसमें चयन किया जाएगा। उन्नयन योजना में चयनित खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। साख ही प्रोत्साहन योजना के तहत खिलाड़ियों को ₹2000 प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। शुरुआत 15 मार्च को दोपहर 12  बजे से होगी। 31 मार्च शाम 5 तक खिलाड़ी पंजीकरण कर सकते है। khelouk.in पोर्टल पर इच्छुक खिलाड़ी अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।