रामपुर : मातम में बदलीं होली की खुशियां, नदी में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत...मचा कोहराम
रामपुर, अमृत विचार। होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। होली की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिलक थाना क्षेत्र के गांव केवलपुर गांव निवासी अमरपाल का 14 वर्षीय पुत्र अजय शुक्रवार सुबह होली खेलने घर से बाहर निकला था। होली खेलने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ गांव के समीप नहाने के लिए सैंजना नदी पर गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानीं में चला गया और डूब गया। अजय के डूबने की सूचना लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे। पानी में अजय की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
वहीं सूचना लगने पर एसडीएम सुनील कुमार और सीओ राजवीर सिंह परिहार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से अजय को पानी से बाहर निकाला। नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अजय रास डांडिया स्थित एक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। मृतक दो भाई तथा दो बहनें हैं। मृतक परिवार में सबसे बड़ा बेटा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
ये भी पढे़ं : रामपुर : लखनऊ से चोरी चावल से लदा ट्रक शाहबाद में बरामद
