रामपुर : लखनऊ से चोरी चावल से लदा ट्रक शाहबाद में बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ट्रक से लगभग डेढ़ सौ क्विंटल चावल बरामद

शाहबाद, अमृत विचार: लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र से चोरी  हुआ चावल से लदा ट्रक पुलिस ने शाहबाद में बरामद कर लिया। पुलिस के आने की सूचना से खलबली मच गई। वहीं, मौके पर मौजूद पूर्व सभासद वहां से फरार हो गया, जबकि पुलिस पूर्व सभासद के भाई और चोरी के चावल खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले गई है।

लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र से चावल से लदा ट्रक रास्ते में चोरी हो गया। चावल के खरीदार ने बिजनौर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। चावल से लदे ट्रक चोरी के होने के तार शाहबाद से जुड़े होने की सूचना पर बिजनौर पुलिस शाहबाद कोतवाली पहुंची। जहां से लोकल पुलिस की मदद से नगर के मोहल्ला फर्राशान में छापेमारी की । इस दौरान कुछ लोग ट्रक से चोरी किया हुआ चावल उतार रहे थे। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि बिजनौर थाने की पुलिस चोरी किया चावल बरामद कर ले गई है। वहीं, दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ कर ले गई है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपाइयों के साथ खेली होली, गुलाल लगाकर दी बधाई

संबंधित समाचार