Auraiya में यमुना नदी में नहाते समय युवक डूबा: अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था, सर्च ऑपरेशन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

औरैया, अमृत विचार। अयाना थाना क्षेत्र में अंतिम संस्कार के बाद नदी नहाने गया युवक डूब गया। जब आसपास के लोगों ने युवक को डूबते देखा तो आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाया। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने काफी तलाश की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं लगा। 

गांव करके का पुर्वा निवासी दिव्यांग बादशाह 85 की शुक्रवार दोपहर को बीमारी से मौत हो गई थी। गांव के लोग उनका अंतिम संस्कार करने के लिए बीझलपुर स्थित यमुना नदी घाट पर गए थे। अंतिम संस्कार के बाद नदी में नहाने के दौरान गांव का अखिलेश पाल 22 पुत्र स्व. गंगाचरन डूब गया। पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी पर मां प्रेमा देवी, बड़े भाई राजकुमार, पंकज व परिजन रोने लगे। 

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनोद कुमार ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू करवाई। रात होने पर सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया। शनिवार सुबह एसडीएम अजीतमल हरिश्चंद्र, तहसीलदार, सीओ अशोक कुमार सिंह एसडीआरएफ टीम के साथ घाट पर पहुंचे। दोपहर दो बजे तक टीम युवक को खोज न सकी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जल्द ही युवक को खोज लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, परिजनों को मिला ये आश्वासन...

 

संबंधित समाचार