पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की बस आतंकवादी हमला, 7 लोगों की मौत...BLA ने किया 90 जवानों की मौत का दावा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

क्वेटा (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को हुए आतंकवादी हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 12 से अधिक घायल हो गए। लेकिन, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है। स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ। प्रांत के नोश्की इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से अर्धसैनिक फ्रंटियर कॉर्प (एफसी) के काफिले को टक्कर मार दी। 

स्थानीय नोश्की पुलिस थाने के प्रमुख जफरुल्लाह सुमालानी ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सुमालानी ने कहा कि हमले की जगह से मिले साक्ष्यों से पता चलता है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को एफसी काफिले में घुसा दिया। इस बीच, सुरक्षा बलों ने विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी है और हमले के कारणों तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। 

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की और जानमाल का नुकसान होने पर दुख जताया। बुगती ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, बलूचिस्तान की शांति के साथ खिलवाड़ करने वालों का दुखदायी अंत होगा। संदेह है कि प्रतिबंधित ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने यह हमला किया। ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करके करीब 450 यात्रियों को बंधक बना लिया था। पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि इस घटना में बलूच विद्रोहियों ने 26 बंधकों की हत्या कर दी और सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान में सभी 33 हमलावरों को मार गिराया।

तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है। बलूचिस्तान के स्थानीय निवासी संघीय सरकार पर लंबे समय से भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है। ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ संघीय सरकार से आजादी की मांग कर रही है। 

ये भी पढे़ं : International Space Station में नए मेहमानों को देख खुशी से झूम उठीं सुनीता विलियम्स, VIDEO वायरल

संबंधित समाचार