Rampur : सड़क हादसे में राजमिस्त्री की मौत, कार ने बाइक में मारी टक्कर...परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मसवासी, अमृत विचार। कोसी बांध रोड पर ग्राम रामजीवनपुर के नजदीक बाइक सवार राज मिस्त्री सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेहतर उपचार के लिए बाजपुर के सरकारी अस्पताल से हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया। उपचार के दौरान रविवार तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्वार के गांव हसनपुर  निवासी 21 वर्षीय नाजिम पुत्र नवाब राज मिस्त्री का काम करता था। शनिवार सुबह वह बाइक से काम पर जा रहा था। बताया जाता है कि कोसी बांध रोड पर ग्राम रामजीवनपुर के नजदीक कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। राहगीरों की मदद से आनन-फानन में बाजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।

उपचार के दौरान नाजिम ने रविवार सुबह करीब 5 बजे दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। नाजिम की मौत की खबर सुनकर परिजन और रिश्तेदार भी हल्द्वानी के अस्पताल पहुंच गए। नाजिम का शव देकखकर परिजनों में कोहराम मच गया है।  

ये भी पढे़ं : रामपुर : दो पक्षों में बवाल के बाद गांव में पुलिस-पीएसी तैनात, होली पर डीजे को लेकर हुए था खूनी संघर्ष

संबंधित समाचार