Pratapgarh News : पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, औरंगजेब से ज्यादा क्रूर था नाथूराम गोडसे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Pratapgarh Amrit Vichaar : अपनी समाज पार्टी (एजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को प्रतापगढ़ से संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा का शुभारंभ किया। सिटी रोड पर एक पैलेस में पत्रकारों से रूबरू हुए। कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सरकार का असली चेहरा जनता के बीच में उजागर करना है। पहले चरण में प्रयागराज व मिर्जापुर मंडल के सभी विधानसभाओं में यात्रा पहुंचेगी।

उन्होंने औरंगजेब को नाथूराम गोडसे से बेहतर बताया। कहा कि औरंगजेब अगर खुंखार था तो औरंगजेब ने सरकारी धन देकर मंदिरों का निर्माण और नवनिर्माण कराया था। औरंगजेब से ज्यादा क्रूर नाथूराम गोडसे था। भाजपा को औरंगजेब पर प्रमाणपत्र देने से पहले नाथूराम गोडसे का चरित्र प्रमाणपत्र देना चाहिए। सरकार जनहित के मुद्दों से भटक गई है। पहले निजी क्षेत्रों का सरकार राष्ट्रीयकरण करती थी, भाजपा पहली ऐसी सरकार है जो सरकारी संस्थानों विभागों का निजीकरण कर रही है। सरकार हिंदू-मुस्लिम,मंदिर- मंस्जिद के नाम पर गुमराह कर रही है।

सरकार वन नेशन, वन इलेक्शन की बात करती है लेकिन यह संभव नहीं है। उन्होंने वन नेशन, वन एजुकेशन की मांग उठाई। महाकुंभ पर सवाल के जवाब में कहा कि कमाई का गुणगान करने वाली सरकार यह बताने से हिचक रही है कि कितने रुपये की जीएसटी वसूली गई। महाकुंभ में वाहवाही लूटने वाली सरकार की असफलताएं उजागर हुई हैं। यात्रा में पूर्व मंत्री भगौती प्रसाद सागर,एजेपी के जिलाध्यक्ष मनीराम मौर्य,प्रभारी होरी लाल गौतम,राम खेलावन मौर्य,प्रदीप मौर्य,शैलेंद्र मौर्य,डॉ. शिवमूर्ति लाल मौर्य,दिलीप चौधरी,शादाब खान,बृजेश प्रजापति,श्रीराम गौड़,राम लखन मौर्य, फूल चंद्र मौर्य आदि शामिल रहे।

सरकार की भाषा बोलने वाले अधिकारी किये जा रहे चिन्हित

होली को लेकर जुमे की नमाज व रंगोत्सव पर संभल के एक पुलिस अधिकारी द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जताई। कहा कि ऐसे कर्मचारी जो सरकार की भाषा बोल रहे हैं, चिंहित किए जा रहे हैं। जिन्हें सरकार व किसी पार्टी की भाषा बोलना है, उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आगे हमारी सरकार बनी तो ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UP Police Constable Result : सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम में पाण्डेय और उपाध्याय बने ओबीसी! UPPRPB ने दी सफाई

संबंधित समाचार