मुरादाबाद : फंदे पर लटकने से पहले सिपाही ने बनाई वीडियो, दो सिपाही व एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र की पीआरबी 112 गाड़ी पर तैनात सिपाही ने किराए के मकान में फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने से पहले सिपाही ने 10 सेकेंड का वीडियो भी बनाया था। जिसमें वह मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा उसने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने साथी पुलिस कर्मियों पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। सिपाही की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं, सिपाही के सुसाइड नोट के आधार पुलिस ने दो सिपाही और एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अमरोहा के थाना गजरौला के बुधबाजार निवासी अमित कुमार वर्ष 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती मझोला क्षेत्र की पीआरबी गाड़ी पर थी। वह मझोला क्षेत्र के लाइनपार में किराये के मकान पर रह रहे थे। शनिवार की शाम ड्यूटी करने के बाद सिपाही अमित कुमार मकान पर चले गए। रविवार को सुबह सिपाही के पिता सोमपाल सिंह ने बेटे को फोन मिलाया तो रिसीव नहीं हुआ। कई बार फोन रिसीव न होने पर वह मुरादाबाद पहुंच गए। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बाद में परिजनों को पता चला कि उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने सिपाही का मोबाइल देखा तो उसमें एक वीडियो दिखी। वीडियो 10 सेकेंड की थी। वीडियो में सिपाही कुछ बोल तो नहीं रहा है, लेकिन मुस्कुरा रहा है।
इसी बीच मोबाइल में एक सुसाइड नोट का फोटो मिला। मोबाइल में सुसाइड नोट पढ़ने में नहीं आ रहा था। इसके बाद परिजन सिपाही के कमरे पर पहुंच गए। कमरे पर जाकर सिपाही की डायरी देखी तो उसमें सुसाइड नोट रखा था। सुसाइड नोट में सिपाही ने आरोप लगवाया है कि पिछले साल पीआरबी गाड़ी में 40 लीटर पेट्रोल डलवाया गया था। आरोप है कि इसी को लेकर पीआरबी के दो सिपाही और एक होमगार्ड उसे प्रताड़ित कर रहे थे। सुसाइड नोट के अनुसार इस मामले की उसने एमटी कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सिपाही ने सुसाइड नोट एसएसपी सतपाल अंतिल के नाम लिखा है। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि जानकारी मिली है कि सिपाही ने सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर सोमवार को पीआरवी में तैनात होमगार्ड कयास अहमद और सिपाही शमीम अहमद व भानू प्रताप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सिपाही का शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम
मुरादाबाद में तैनात सिपाही अमित कुमार का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मुरादाबाद में तैनात सिपाही अमित कुमार मूल रूप से रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अटेरना का रहने वाला था। लेकिन, कई वर्ष पहले वह और उनका परिवार गजरौला के शास्त्रीनगर मोहल्ले में रह रहे थे। अमित के पिता सोमपाल सिंह भी पुलिस में सिपाही थे। अमित के अलावा उनका एक छोटा भाई सुमित भी है। अमित के परिवार में पत्नी संजू और दो बेटे हैं। रविवार को अमित की मौत की खबर से घर में मातम छा गया। जानकारी होने पर रिश्तेदार भी घर पर इकट्ठा होने लगे। परिवार के लोग मुरादाबाद के लिए रवाना हुए। पोस्टमार्टम के बाद देर रात अमित का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : साथियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर सिपाही ने की आत्महत्या, किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला शव