Bareilly: बच्ची से रेप और हत्या के मामले में एसओजी ने पांच को हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

फरीदपुर, अमृत विचार। दुष्कर्म के बाद बच्ची के हत्या के मामले में एसओजी ने फरीदपुर पहुंचकर जांच की। एसओजी पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं बच्ची के परिजन पुवायां से वापस आ गए। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस देर रात रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।

शाहजहांपुर के पुवायां तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति दो साल पहले फरीदपुर में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी के साथ रहता है। वह शनिवार को पत्नी के साथ रिश्तेदारी में होली मिलने गया था। घर पर बच्चे अकेले थे। इसी दौरान उसकी 11 साल की बेटी की किसी ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। किसी ने एक्स पर हत्या की पोस्ट करके कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित की।

सोमवार को एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा टीम के साथ फरीदपुर कोतवाली में गए। एसओजी ने पांच संदिग्धों को पकड़कर कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बच्ची के परिजन वापस आ गए हैं। परिजनों से तहरीर प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। साथ ही पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सभी से हर पहलू पर गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Bareilly: डेलापीर तालाब...सुंदरीकरण में बाधा बन रहे लोगों पर होगी FIR

संबंधित समाचार