अयोध्या: केएम चीनी मिल में गिरी पानी की टंकी, दबने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसोधा इलाके में केएम चीनी मिल में एक ओवर हेड पानी की टंकी मंगलवार दोपहर गिर गई जिसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अयोध्या के अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह ने बताया कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसोधा इलाके में केएम चीनी मिल में करीब 40 हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी अचानक टूट गई और कुछ ही मिनटों में पूरा ढांचा जमीन पर आ गया। उन्होंने बताया कि इससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गये।

उप जिलाधिकारी फैजाबाद विकास दुबे के मुताबिक इस हादसे में प्रवेश रावत (40) नाम के मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि नंद कुमार पांडेय (46) और विनोद कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें:-OBC reservation: तेलंगाना में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का वादा किया पूरा, बोले राहुल गांधी- यही पूरे देश की जरूरत 

 

संबंधित समाचार