बाराबंकी: दिनदहाड़े पीछा कर युवक पर किया जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार: जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। आरोपियों ने पहले उसके घर में घुसकर मारपीट की और फिर बाराबंकी आते समय पीछा कर उसे लाठी-डंडों और ईंटों से बेरहमी से पीट दिया। भयभीत युवक ने एसपी से गुहार लगाई, तब शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की।

जानकारी के अनुसार, रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इदनीपुरवा मजरे सकतपुर के रहने वाले ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि सोमवार को विपक्षी अनित, सुमित और शुभम पुत्र जगजीवन व शुभचैन पत्नी जगजीवन ने उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित जब इस घटना की शिकायत करने थाना रामसनेहीघाट पहुंचा, तो वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद सोमवार को जब वह बाराबंकी आ रहा था, तो आरोपियों ने उसका पीछा कर जरहरा के पास पल्हरी पुल पर रोक लिया और लाठी-डंडों व ईंटों से हमला कर दिया। पीड़ित को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी भाग निकले। होश में आने के बाद ओम प्रकाश किसी तरह से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि हमलावर लगातार उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने कोई शिकायत की, तो उसे जान से मार देंगे। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।


ये भी पढ़ें-

संबंधित समाचार