संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष से मिला एलआईसी एजेंट का प्रतिनिधिमंडल, बोले राहुल गाधी- मैं आपका मुद्दा संसद में उठाऊंगा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) तथा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा नियमों में बदलाव किए जाने से संबंधित एलआईसी एजेंट की चिंताओं को संसद में उठाएंगे। एलआईसी एजेंट के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से उनके संसद भवन कार्यालय में मुलाकात की। 

 राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर कहा, ‘‘मैंने संसद भवन में देश भर से आए एलआईसी एजेंटों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने आईआरडीएआई और एलआईसी द्वारा हाल में नियमों में किए गए बदलावों के बारे में अपनी चिंताओं के बारे में खुलकर बात की, जो सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए बीमा को कम किफायती बनाते हैं और एजेंट की स्थिति को कमजोर करते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब 1956 में एलआईसी का गठन किया गया था, तो इसका उद्देश्य सभी भारतीयों को किफायती बीमा प्रदान करना था, विशेष रूप से सबसे गरीब लोगों को जिनके पास कोई अन्य सामाजिक सुरक्षा नहीं थी।’’ गांधी ने कहा, ‘‘मैं यह मुद्दा उठाऊंगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एलआईसी का समावेशी दृष्टिकोण सुरक्षित रहे।’’ 

संबंधित समाचार