बिजनौर में डॉक्टर साहब का अनोखा फैसला: 'अब कार में भी हेलमेट पहनूंगा', वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिजनौर, अमृत विचार: पुलिस द्वारा किए गए एक अजीबोगरीब चालान का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र सिंह को पुलिस ने हेलमेट न पहनने के आरोप में कार का चालान थमा दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

चालान देख डॉक्टर रह गए भौचक्के 
डॉ. लोकेन्द्र सिंह के मोबाइल पर एक चालान मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उन्हें हेलमेट नहीं पहनने के कारण दंडित किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि चालान कार का किया गया था, जबकि हेलमेट पहनने का नियम दोपहिया वाहनों के लिए होता है। चालान का समय दोपहर 1. 06 बजे दर्ज था, जबकि डॉ. लोकेन्द्र का कहना है कि उनकी कार पूरे दिन स्कूल परिसर में खड़ी थी।

पुलिस से शिकायत पर मिली अभद्रता 
जब डॉ. लोकेन्द्र सिंह के मैनेजर ने पुलिस से फोन पर संपर्क किया, तो उन्हें संतोषजनक उत्तर मिलने के बजाय अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा। डॉक्टर का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से गलत चालान किया गया है, लेकिन पुलिस ने इसे सुधारने के बजाय उल्टा दुव्यवहार किया।

चालान के विरोध में डॉक्टर का अनोखा फैसला 
पुलिस की इस गलत कार्रवाई का विरोध करने के लिए डॉ. लोकेन्द्र सिंह ने अब अपनी कार में भी हेलमेट पहनकर चलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अगर कार चलाने पर भी हेलमेट लगाना जरूरी हो गया है, तो मैं अब से हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाऊंगा।

इस पूरे मामले से आहत होकर डॉ. लोकेन्द्र सिंह ने न्याय पाने के लिए कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि वह चालान को अदालत में चुनौती देंगे और इस तरह की लापरवाह कार्रवाई के खिलाफ उचित कदम उठाएंगे। इस मामले ने बिजनौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस गलत चालान करके निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है, जबकि असली ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बेखौफ घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur में वीडियो कॉल करके युवक ने दी जान: पड़ोसी महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, FIR दर्ज

संबंधित समाचार