पीलीभीत: नकब लगाकर दुकान में घुसे चोर, 1.5 लाख नकदी और कीटनाशक किया चोरी
पीलीभीत/दियोरिया कलां, अमृत विचार: रंभोजा चौराहे पर दुकान में नकब लगाकर चोर डेढ़ लाख की नकदी और कीटनाशक समेट ले गए। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव दियोराजपुर निवासी रामवीर सिंह ने बताया कि रंभोजा चौराहे पर उनकी दुकान है। इसमें सीमेंट के साथ ही कीटनाशक की भी बिक्री करते हैं। गुरुवार शाम रोज़ की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। इस बीच चोरों ने दुकान में नकब लगाकर नकदी और सामान समेट लिया।
शुक्रवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो पीछे की तरफ लगाए गए नकब पर नजर पड़ी। चोर दुकान में रखी अलमारी से डेढ़ लाख रुपये, कीटनाशक चोरी कर ले गए। चोरी का शोर मचते ही भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। कोतवाल दिगंबर सिंह ने बताया कि रंभोजा चौराहे पर दुकान में चोरी की सूचना मिली थी। मौके पर टीम भेजकर जानकारी कराई गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, एक घायल, कनाकोर-खमरियापुल मार्ग पर हुआ हादसा
