जौनपुर में आरटीओ वाराणसी ने मारा छापा, खुली पोल, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय का आज सुबह सम्भागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) वाराणसी ने औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की कलई खुल गई। 

इस औचक निरीक्षण में आरटीओ वाराणसी शिखर ओझा सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर एआरटीओ कार्यालय आ पहुंचे तो मौके पर दो बाबुओं को छोड़कर सभी अधिकारी कर्मचारी लापता मिले। आरटीओ ने लापता सरकारी लोगों को गैर हाजिर करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम है, जब उनकी मर्जी करती है तब कार्यालय आते है। उनके मन के ऊपर है काम करे या न करे जिसके कारण इस कार्यालय में काम के लिए आने वाली जनता, मोटर मालिकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता ही है साथ में उनका मानसिक और आर्थिक शोषण भी होता है।

ओझा ने मीडिया को बताया कि मौके पर मात्र दो बाबू मिले, आर आई गाजीपुर गए हुए है, बाकी दोनो एआरटीओ समेत सभी कर्मचारी नदारत मिले। लापता लोगों को अनुपस्थिति करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया हैं।  

ये भी पढ़ें- Lucknow News : विधायक अभय सिंह को मिली बड़ी राहत, दो जजों के फैसले में अंतर के बाद तीसरे जज ने अभय को किया दोषमुक्त 

संबंधित समाचार