Hardoi News: बाबा 'योगी' दिल्ली चले जाएं.. केशव जी UP संभालें- BJP विधायक श्याम प्रकाश का बड़ा बयान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव जी उत्तर प्रदेश संभालें, जो मेरे मन में आता है, वह अक्सर सच हो जाता है, ये दिन भी जरूर आएगा, इतिहास गवाह बनेगा। यह कहना है हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का। उनके इस बयान से यूपी की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का ये बयान खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, उनके इस बयान को राजनीतिक संकेतों के रूप में भी देखा जा रहा है।

दरअसल, जिस मंच से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने ये बयान दिया है, उस मंच पर केशव प्रसाद मौर्य मौजूद थे। बीजेपी विधायक की बात सुनकर केशव मुस्कुराने लगे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि श्याम प्रकाश बेबाक हैं, जो मन में आता है, बोल देते हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि ये उथल-पुथल उत्ताल लहर पथ से न डिगाने पाएगी, पतवार चलाते जाएंगे, मंजिल आएगी- आएगी। बता दें कि हरदोई जिले में शनिवार को हरियावां ब्लॉक में जन चौपाल और सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए थे। आप भी सुनिए हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का ये बयान...

 

संबंधित समाचार