पीलीभीत: टेंट कारोबारी को डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला भेजा जेल, ठगे थे 15.70 लाख
पीलीभीत, अमृत विचार: लाखों रुपये ठगने के बाद युवक को डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले जालसाज को पूरनपुर पुलिस ने सर्विलांस व एसओजी टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अभयपुर जगतपुर गांव के निवासी अमित कुमार पुत्र रामचंद्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि वह गांव में ही टैंट का काम करते थे। करीब एक साल पहले सुजानपुर गांव निवासी गुलजार सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने उसे अमेरिका में अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। कहा कि वह अमेरिका का वीजा भी दिलवा देगा। शुरुआत में पासपोर्ट और पांच लाख रुपये लिए और फिर कई बार में 15.70 लाख रुपये ले लिए। कहा कि नौकरी भी लग गई है और वीजा भी मिल गया है। अमेरिका में पहुंचते ही आरोपी का बेटा प्रदीप नौकरी के कागजात दे देगा। चार लाख रुपये प्रतिमाह वेतन बताया। इसके बाद दिल्ली से ईटली की फ्लाइट में बैठाया। उसके बाद मैड्रिक भिजवाया। वहां से प्रदीप के भेजे गए एजेंट ने यूएसए की फ्लाइट बताकर प्लेन में बैठा दिया जोकि यूएसए न जाकर सिल्वाडार ले गई। वहां एक अन्य एजेंट मिला। उसने कहा कि यहां से टैक्सी के माध्यम से जाना है। ऐसा करने से मना किया तो असलहों के दम पर धमकाते हुए टैक्सी से ले गए और डांकी रूट से पनामा के जंगल ले गए। पंद्रह दिन में जंगल पार करवाते हुए कनमन से फ्लाइट के माध्यम से मैक्सिको भेजा गया। वहां एक स्थान पर महीने भर बंधक बनाकर रखा। फोन भी छीन लिया। खाने के लिए भी कुछ नहीं देते थे।
इसके बाद पिता को डराकर दो एकड़ जमीन कम कीमत पर अपनी पत्नी मंजीत कौर के नाम पर तीन अगस्त 2024 को करा ली। जिसका जो भी पैसा बना वह पहले पीड़ित की मां के खाते में ट्रांसफर किया और फिर अपने परिचत बलविंदर सिंह, निर्मल् सिंह, गुरदेव सिंह के खाते में जबरन ट्रांसफर कराए। मैक्सिको से जबरन अमेरिका बार्डर पार कराकर प्रवेश कराया। वहां पर अमेरिकन आर्मी ने पकड़ लिया और एक साल तक जेल में रहना पड़ा। फिर भारत डिपोट किया गया। दिल्ली पहुंचने पर आरोपी के साथियों ने घेर लिया और धमकाया। घर आकर परिवार को पूरी बात बताई और एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुलजार सिंह को शनिवार को खमरिया पट्टी तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
