रामपुर : दहेज में कार और 20 लाख रुपये नहीं मिलने पर निकाह से किया इनकार, मंगेतर से दुष्कर्म का भी प्रयास...8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। दहेज में स्कॉर्पियो कार और 20 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करना भारी पड़ गया। युवक पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया। साथ ही युवक ने मौका पाकर मंगेतर से दुष्कर्म का प्रयास भी किया। तहरीर के आधार पर महिला पुलिस ने युवक सहित 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

भोट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का कहना है कि उसका निकाह ग्राम सेमलंका मझरा अहमदनगर ताराना निवासी इमरान से तय हुआ था। रिश्ते के समय इमरान व उसके परिजनों को सोने के जेवरात व नकद रुपये मिलाकर करीब 6 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के लिए एक मई की तारीख तय हो गई थी। जैसे-जैसे निकाह की तारीख करीब आती चली गई, इमरान व उसके परिजनों ने दहेज के रूप में एक कार और 20 लाख रुपयों की मांग कर दी।

जानकारी  मिलने के बाद युवती पक्ष के होश उड़ गए। इतना सामान देने में ऐतराज जताया तो वर पक्ष ने बरात लाने से इनकार कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने कहा कि अगर दबाव में निकाह कराया, तो कुछ दिनों के बाद युवती को मारकर इमरान का दूसरा निकाह करा देंगे। आरोप है कि युवक इस बीच युवती से फोन पर बातें किया करता था। 5 मार्च को इमरान ने युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वह किसी तरह से बच कर घर आ गई। उसके बाद सारा मामला परिजनों को बताया। वह लोग युवक के घर चले गए। तो आरोपी इमरान, तैमूर, इरफान, यूसुफ, आमिल, फालतून, आयशा, आरिफा आदि लोगों ने युवती के परिजनों के साथ मारपीट की। उसके बाद तमंचा निकालकर मारने की कोशिश की। वह सभी लोग वहां से अपनी जान बचाकर आ गए।

आरोप है कि आरोपी पीड़ितों को लगातार धमका रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के आदेश पर पुलिस ने आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : युवती का अपहरण कर ले गया दूसरे समुदाय का युवक, घर में रखे रुपये और जेवर भी ले गई 

संबंधित समाचार