अमेठी दर्दनाक सड़क हादसा: ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठी, अमृत विचार। मोहनगंज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत अगौना ओदारी मार्ग पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार मोनू (20) पुत्र रामदास व सुमित निवासी ग्राम जोरावरपुर मजरे भागीरथ पुर थाना मोहनगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। मोनू सड़क पर गिर पड़ा, जबकि सुमित खेतों में जा गिरा। 

स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तिलोई सीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सुमित को बेहतर इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटनास्थल के पास में लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।

मृतक के मां की शिकायत पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने क्षेत्र में हड़कम मच गया है। और लोग सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। इस संबंध में मोहनगंज प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल है। 

यह भी पढ़ेः kunal kamra: शिंदे पर टिप्पणी कर बुरे फंसे कुणाल कामरा, शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज 

संबंधित समाचार