Stock Market: FII और DII का बढ़ा निवेश, शेयर बाजार में आया उछाल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई, अमृचत विचारः विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का निवेश बढ़ने से आज शेयर बाजार में लगातार छठे दिन चढ़कर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1078.87 अंक अर्थात 1.40 प्रतिशत की छलांग लगाकर छह सप्ताह बाद 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 77,984.38 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह इस वर्ष 10 फरवरी को 77,311.80 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 307.95 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23658.35 अंक हो गया। 

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.32 प्रतिशत उछलकर 42,382.95 अंक और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,851.52 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 4298 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2496 में तेजी जबकि 1640 में गिरावट रही वहीं 162 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए 3027 शेयर रखे गए, जिनमें से 1865 में लिवाली जबकि 1082 में बिकवाली हुई वहीं 80 के भाव स्थिर रहे। विश्लेषकों के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना पर चर्चा, डीआईआई और एफआईआई दोनों की ओर से की गई खरीदारी, साथ ही मॉर्गन स्टेनली के भारतीय अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण पिछले छह सत्रों से घरेलू शेयर बाजार में उछाल के प्रमुख कारणों में शामिल हैं। 

विशेषज्ञों ने बताया कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के कारण वर्ष 2025 में चौथी तिमाही के नतीजों में क्रमिक सुधार की उम्मीद है। उनके अनुसार, पिछले सप्ताह छह लाख से अधिक नए खुदरा निवेशकों का जुड़ना भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी का एक महत्वपूर्ण कारक रहा। इससे बीएसई के सभी 21 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.71, सीडी 0.59, ऊर्जा 1.26, एफएमसीजी 0.50, वित्तीय सेवाएं 1.97, हेल्थकेयर 0.45, इंडस्ट्रियल्स 2.00, आईटी 1.31, दूरसंचार 0.75, यूटिलिटीज 2.42, ऑटो 0.76, बैंकिंग 2.53, कैपिटल गुड्स 1.95, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.37, धातु 1.38, पावर 2.31, रियल्टी 1.51, टेक 0.93, सर्विसेज 0.18 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.37 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सकारात्मक रुझान रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01, जर्मनी का डैक्स 0.19, हांगकांग का हैंगसेंग 0.91 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि जापान के निक्केई में 0.18 प्रतिशत की गिरावट रही।

यह भी पढ़ेः ग्रेजुएट्स के लिए UNESCO लाया है सुनहरा मौका, यहां से Direct करें अप्लाई ?

संबंधित समाचार