नैनीताल ने उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स में पांचों श्रेणियों में रचा इतिहास
हल्द्वानी, अमृत विचार : उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स-2025 में पुरस्कार की पांचों श्रेणियों शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, कानून व्यवस्था और महिला सशक्तिकरण में नैनीताल जनपद ने राज्य के सभी अन्य 12 जिलों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इसी के साथ गुड गवर्नेंस में नैनीताल ने इतिहास रच दिया है।
बीते शनिवार को देहरादून के ईसी रोड स्थित आईआरडीटीए ऑडिटोरियम में इंडियन मास्टर माइंड्स की ओर से हुए कार्यक्रम में नैनीताल जिले को पुरस्कृत किया गया। जिले की ओर से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल को प्रमुख सचिव कार्मिक आर मीनाक्षी सुंदरम ने ट्राफियां व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने नैनीताल जिले की सराहना करते हुए कहा कि पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र का समावेश होने के बाद भी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट काम हो रहा है जो कि सराहनीय है।
सुंदरम अन्य जिलों से भी नैनीताल से प्रेरणा लेते हुए अगले वर्ष अव्वल आने के लिए प्रेरित किया। वहीं, सचिव शुक्ल ने निर्णायकों व आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीएम वंदना सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देने के साथ ही जनता के लिए बुनियादी जरूरतों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया जाएगा। प्रयास किया जाएगा कि अगले वर्ष भी प्रदर्शन को दोहराया जाए। निर्णायकों में पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे एवं शत्रुघ्न सिंह, पूर्व डीजीपी एम गणपति शामिल थे। इस दौरान सौरभ तिवारी, कृष्ण कुमार गुप्ता, राजेंद्र पी, एसएमए काजमी आदि मौजूद रहे।
