शाहजहांपुर: गर्रा नदी में नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूबे, एक जान बचाकर भागा

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों डूबे, गोताखोरों ने किया तलाश

शाहजहांपुर: गर्रा नदी में नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूबे, एक जान बचाकर भागा

शाहजहांपुर, अमृत विचार: शहर में गर्रा नदी में ककरा कुण्ड के पास नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूब गए। यह हादसा नहाते समय एक बच्चे को बचाने की वजह से हुआ। चौथे बच्चे ने शोर मचाया कि तीन बच्चे नदी में डूब गए है, तब नदी के किनारे जानवर चरा रहे लोग मौके पर आ गए। इधर डूबे बच्चों के परिवार वाले और मोहल्ले वाले नदी के किनारे पहुंच गए। इधर सीओ सिटी और सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर डूबे बच्चों की तलाश करायी तो बच्चे नहीं मिले।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के गोहल्ला मामूड़ी के 12 वर्षीय मोहम्मद इखलाक पुत्र मोहम्मद इकबाल, 12 वर्षीय शाहरुख पुत्र मुसाफिर, 14 वर्षीय शोएब पुत्र शौकल अली और 12 वर्षीय जीशान पुत्र मुशाफिर सोमवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे गर्रा नदी में डाट वाले पुल के ककरा कुण्ड के पास नहाने के लिए गए। चारों बच्चों ने नदी के किनारे कपड़े उतारे और नदी में नहाने के लिए चल गए। नहाते हुए पहले शोएब नदी के बीच में चला गया, अचानक डूबने लगा। उसने हाथ-पैर चलाते हुए कहा कि बचाओ-बचाओ। जब तक वह नदी में डूब गया था। शाहरुख उसे बचाने के लिए उसके पास बढ़ा तो वह भी डूबने लगा। वह भी हाथ-पैर मारता हुआ डूबने से बचने के लिए प्रयास कर रहा था। मोहम्मद अखलाक, शाहरुख बचाने के लिए आगे बढ़ा तो वह भी नदी में डूब गया। तीनों नदी में डूब गए। चौथा जीशान नदी से बाहर निकलकर आया और चिल्लाने लगा कि तीन लोग नदी में डूब गए है। नदी के किनारे जानवर चरा रहे लोग दौड़कर आए। काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी। उसने बताया कि यहां पर तीनों लोग नदी में डूब गए है। इधर लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 के सिपाही मौके पर पहुंचे और सदर बाजार थाना को सूचना दी। सीओ सिटी पंकज पंत और प्रभारी निरीक्षक अरविदं सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और बच्चे से जानकारी ली। पुलिस ने पांच गोतोखोरों को बुलाया। गोताखोर शाम तक डूबे बच्चें की तलाश करते रहे लेकिन बच्चे नहीं मिले। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह ने बताया कि तीनों बच्चे नदी में नहाते समय डूब गए है और एक बच्चा बाहर निकल आया था। उन्होंने बताया कि डूबे बच्चे अभी नहीं मिले और तलाश की जा रही है। 

एसडीआरएफ को बरेली से बुलाया  
सीओ पंकज पंत ने अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी। अग्निशमन अधिकारी बीडी पटेल टीम के साथ दमकल वाहन लेकर डाट वाले पुल के पहुच गए। दमकल कर्मचारियों डूबे हुए स्थान पर जाल और कांटा डाला, लेकिन बच्चे नहीं मिले। कर्मचारियों ने करीब आधा किमी तम जाल और कांटा डालकर तलाश की लेकिन पता नहीं चला। अंधेरा हो जाने पर टीम वापस लौट आयी। सीओ सिटी ने बताया कि बरेली से एसडीआरएफ को बुलाया गया है। 

तीनों के परिवार में मचा कोहराम 
डूबे बच्चे मोहम्मद इखलाक, शाहरुख और शोएब के परिवार में रोना पीटना मच गया। तीनों के घर बाहर काफी संख्या में भीड़ लग गयी। शाहरुख और शोएब के परिवार वाले कह रहे थे कि उनसे पूछा कि कहां जा रहे हो। दोनों बच्चों ने बताया कि अभी आ रहे है। तीनों ने घर पर नहीं बताया कि गर्रा नदी में नहाने के लिए जा रहे है। बताते है कि तीनों बच्चे मोहल्ले में एक स्थान पर बैठे थे और गर्रा नदी में नहाने के लिए प्लान बनाया था। तीनों बच्चे के डूबने से मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। 

कुंड में पहले भी लोग डूब चुके 
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गर्रा नदी पर डाल वाले पुल के पास नदी में कुंड है। कुंड काफी गहरा है और यहां पानी चारों तरफ घूमता रहता है। लोगों ने बताया कि कई साल पहले दो बच्चे नहाते समय डूब गए थे। लोगों का मानना है कि तीनों डूबे बच्चे करीब 24 घंटे बाद ऊपर आने की उम्मीद है।

सोमवार की दोपहर बाद मामूड़ी मोहल्ले के तीन बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे। तीनों बच्चे नदी में नहाते समय डूब गए है। दमकल कर्मचारियों और गोतोखोंरों ने तलाश की, लेकिन नहीं मिले है। बरेली से एसडीआरएफ को बुलाया है। -राजेश द्विवेदी, एसपी

ताजा समाचार

दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा
शाहजहांपुर: पुलिस वाले ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत
रामपुर: पति से बोली पत्नी...तुझे नीले ड्रम में कर दूंगी पैक ! जान बचाने की गुहार लगाने युवक पहुंचा थाने  
रायबरेली : हत्यारोपी के पिता की आत्महत्या पर बवाल, शव रखकर प्रदर्शन
संभल: 71 अवैध अस्पतालों पर FIR...डीएम बोले यहां लोग न कराएं इलाज
इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साक्षात्कार के दौरान हुआ हंगामा, धमकी से सहमे भाजपा कार्यकर्ता ने सुरक्षा की रखी मांग