मुरादाबाद : योगी सरकार के आठ साल बेमिसाल, आयोजन आज से...प्रभारी मंत्री अनिल कुमार करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

यूपी भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर 25 से 27 तक चलेगा आयोजन

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरा होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से होगी। पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार करेंगे। पंचायत भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सरकार के आठ साल की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी। कल्याणकारी योजनाओं के मिले लाभ के लाभार्थियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

तीन दिवसीय आयोजन के नोडल स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई थी। इस तीन दिवसीय आयोजन में स्थानीय जन प्रतिनिधि व जन सामान्य भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर पंचायत भवन सभागार व परिसर में तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप देने में अधिकारी देर रात तक जुटे रहे। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा। कोई कमी न रहने की हिदायत दी।

सभी विभागों की ओर से लगेंगे स्टॉल
तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हर विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग की ओर से ओडीओपी के अलावा एक अन्य स्टॉल भी लगाए जाएंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से भी स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं व उसकी प्रगति व जनता को मिले लाभ आदि के बारे में बताया जाएगा। पूर्ति विभाग की ओर से उज्जवला योजना के अन्तर्गत स्टॉल लगाकर पात्रों को योजना के लाभ की जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते बहाते रहे पसीना, जारी नहीं
सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरा होने पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में आखिरी दिन 27 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको देखते हुए जिले के प्रशासनिक अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने तैयारियों को पुख्ता करने में दिन रात पसीना बहाया। लेकिन, सोमवार की रात तक कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। इससे उनके आने को लेकर असमंजस बना है। हालांकि अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वह दिन भर भागदौड़ कर पसीना बहाते रहे। लेकिन उनकी सक्रियता में कमी से संदेश भी झलक रहा है। वहीं अब तक मुख्यमंत्री के आने का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : गोकशी के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन फरार

संबंधित समाचार